– सात भूतपूर्व सैनिकों को दिया गया प्रशंसा पत्र
जमशेदपुर.
जिला सैनिक कल्याण केंद्र चाईबासा की ओर से वेटरन्स डे का आयोजन सोनारी कैंप में किया गया. यह 9वां आयोजन फील्ड मार्श केएम करियप्पा भारतीय सेना के सेवानिवृत्त कमांडर-इन-चीफ की याद में मनाया जाता है. यह दिन सशस्त्र बलों के वयोवृद्धों के कर्तव्य और निस्वार्थ सेवा भाव के प्रति उनके बलिदान के सम्मान में मनाया जाता है.
आज सैन्य पुरस्कार विजेता को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. जिन लोगों को स्मृति चिन्ह दिया गया उनमे मुख्यतः कर्नल आरुप रतन बासु, युद्ध सेवा मेडल, सुवेदार मेजर निरंजन बिज, गिनिस बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, एवं हवलदार श्रीकांत सिंह, अर्जुना अवार्डी मेजर जर्नल पीपी सभरवाल द्वारा इस दिवस पर सम्मानित किया गया.
इन पूर्व सैनिकों को सामाजिक सेवा के लिए किया गया सम्मानित
– सार्जेंट अशोक कुमार श्रीवास्तव, सिपाही सतनाम सिंह, जेडब्लूओ बिष्णु चरण प्रामाणिक (सेवानिवृत), नयाब सूबेदार बिजय कुमार, शैलेन्द्र कुमार, पीओ सुखविंद्र सिंह, अवधेश कुमार. इन पूर्व सैनिकों को सामाजिक सेवा के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर उपस्थित सभी वेटरेनस ने अपनी सेना से जुड़ी यादों को सभी के समक्ष साझा किया. कर्नल किशोर सिंह ने कहा कि सैनिकों के सम्मान और उनके आश्रितों की समस्याओं को हल करना हमारी जिम्मेदारी है.
सरदिंदु शेखर ने कहा कि 1953 में इसी दिन भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा, जिन्होंने 1947 के युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व किया था औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त हुए थे. पहला वेटरन डे 14 जनवरी 2017 को मनाया गया था.
ये थे मौजूद
इस मौके पर सेवानिवृत मेजर जर्नल पीपी सभरवाल, ब्रिगेडियर सीएस वैद्यनाथन ब्रिगेडियर रणविजय सिंह, कर्नल मानस कुंडू, कर्नल रजनीश शर्मा, कर्नल विनय अहुजा, कमांडर संजीव रमन, एयर वाइस मार्शल सुधीर राय और अन्य सेवानिवृत उच्च अधिकारी मौजूद थे.