– रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में हुआ आयोजन
जमशेदपुर.
रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश जूनियर स्कूल परिवार ने स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. विद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
प्रधानाध्यापक तुषार कांति नायक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वामी विवेकानंद की जीवनी और उनके प्रेरणादायक आदर्शों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, “स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों और मार्गदर्शन से भारत के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा दिखाई. उनके आदर्शों को आत्मसात कर हम देश और समाज के विकास में योगदान दे सकते हैं.”
विद्यालय की शिक्षिका पापिया अधिकारी ने भी स्वामी विवेकानंद के प्रेरक विचारों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर विद्यालय और छात्रों का समग्र विकास संभव है.
कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएं सुनीता साहू, संजुक्ता मिश्रा, रोजा रामानी, विजयलक्ष्मी नायक और दिव्या राऊत समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं.
इस आयोजन का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के विचारों और उनके जीवन संदेश को विद्यार्थियों और शिक्षकों तक पहुंचाना था. प्रधानाध्यापक ने छात्रों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाकर अपने जीवन को सफल और अनुकरणीय बनाने की प्रेरणा दी.
कार्यक्रम ने छात्रों में नया जोश और ऊर्जा का संचार किया, साथ ही शिक्षकों ने भी उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया.