जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में प्री-प्राइमरी वर्ग के छात्रों ने एक अद्भुत और रंगारंग कॉन्सर्ट का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और कलात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था.
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण से हुई. इसके बाद छोटे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, गायन, कविता पाठ और नाट्य प्रदर्शन शामिल थे.
बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. उनकी मासूमियत और उत्साह ने पूरे वातावरण को संगीतमय और आनंदमय बना दिया. कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और बच्चों की प्रस्तुति की भरपूर सराहना की.
प्रधानाचार्य ने बच्चों के प्रयासों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा, “हमारे बच्चों की प्रतिभा और उनके आत्मविश्वास को मंच प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है. ऐसे कार्यक्रम बच्चों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनने में मदद करते हैं.”
अवधेश सिंह, प्रिंसिपल
कार्यक्रम का समापन सभी बच्चों और शिक्षकों के सामूहिक धन्यवाद ज्ञापन से हुआ. यह कॉन्सर्ट न केवल बच्चों के लिए एक अनूठा अनुभव साबित हुआ, बल्कि उनके अभिभावकों के लिए भी गर्व का क्षण बना.