– क्लेम के तीन दिन के अंदर सेटेलमेंट की दी गई राशि
जमशेदपुर.
बैंक ऑफ इंडिया की मनिफिट शाखा प्रबंधक नेहा कुमारी ने बीमाधारक सुनीता देवी के नॉमिनी नरेश कुमार रजक को बीमा का 3.30 लाख का चेक प्रदान किया. बैंक प्रबंधक ने बताया कि बीमाधारक ने बीमा का क्लेम किया था जिसे महज तीन दिन में दिया गया. उन्होंने ने बताया कि इसे आप फास्ट्रेक सेटलमेंट भी बोल सकते हैं.
नरेश कुमार रजक ने बैंक ऑफ इंडिया के मानिफिट शाखा में 3 सालों में 94000 डिपॉजिट किया था. इस दौरान प्रबंधक ने लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. मौके बैंक के इन्सुरेंस स्टार यूनियन दाई ची की जमशेदपुर की टेरिटरी मैनेजर रम्भा कुमारी अन्य ग्राहक मौजूद थे.