- करीम सिटी कॉलेज में मनाया गया संविधान दिवस
जमशेदपुर.
करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के राजनीतिक विज्ञान विभाग के तत्वाधान में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने एक साथ मिलकर संविधान की गरिमा बनाए रखने की शपथ ली. इस अवसर पर कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्टर डॉ राजेंद्र भारती मुख्य अतिथि हुए. भारतीय संविधान के महत्व पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्ज डॉ मोहम्मद रेयाज ने की.
प्राचार्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. विभाग अध्यक्ष डॉ अनवर शहाब ने भारतीय संविधान पर विशेष रूप से अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि वे लोग महान से भी महान थे जिन्होंने हमारे देश को संविधान दिया. अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम संविधान के मूल्यों तथा उसके आदर्शों का सम्मान करें.
मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र भारती ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप राजनीतिक विज्ञान के विद्यार्थी हैं तो आप अपने आसपास की दुनिया और समाज का अध्ययन करें और संविधान की रोशनी में अपना नजरिया कायम करें. याद रहे कि हमारा संविधान हमें नकारात्मक विचारों से लड़ना सिखाता है ताकि हम कमजोर ना रहे मजबूत बन जाएं.
शिक्षक तथा अतिथि के अलावा छात्र-छात्राओं ने भी संविधान के प्रति अपनी सोच और विचार बहुत ही सुंदर तरीके प्रस्तुत किए.
सभा का संचालन मुबीना बेगम ने किया तथा डॉ तनवीर जमाल काजमी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस सभा में छात्र-छात्राओं के अलावा डॉ मो अमानुल्लाह, डॉ आई नबी, डॉ एससी गुप्ता, डॉ जकी अख्तर, डॉ उधम सिंह, प्रो मोहम्मद ईसा, डॉ मुजाहिद उल हक तथा डॉ फिरोज के अलावा कई शिक्षकों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का सम्मान बढ़ाया.