- उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांझिया में संविधान दिवस का आयोजन
बहरागोड़ा/जमशेदपुर.
बहरागोड़ा प्रखंड के बरसोल स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांझिया में संविधान दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने संविधान दिवस की शपथ ली और संविधान के महत्व पर चर्चा की.
प्रभात फेरी और जागरूकता रैली निकाली गई
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य करण के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने एक प्रभात फेरी का आयोजन किया. यह रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर झांझिया गांव और इसके पोषक क्षेत्र से गुजरते हुए वापस विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई. रैली के दौरान विद्यार्थियों ने संविधान के महत्व और उसके मूल्यों को उजागर करने वाले नारे लगाए.
शिक्षकों ने जागरूकता बढ़ाई
कार्यक्रम में शिक्षक तापस रंजन महापात्र ने संविधान के महत्व और इसकी विभिन्न विशेषताओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया.
कार्यक्रम में शिक्षकों और प्रशिक्षुओं की भागीदारी
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक तापस रंजन महापात्र, राकेश कुमार, मोहम्मद बरकत अली, संदीप कुमार अधिकारी, शिक्षिका बिथिका प्रधान, लिपिक लक्ष्मीकांत सिंह, और बीएड प्रशिक्षु मोनिका मैति, स्मृति दे, राजू पातर, अक्षय सिंह, हरिश चंद्र सिंह, तपन महतो, जयंत कुमार बेरा सहित अन्य शिक्षकों ने भाग लिया.
संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का उद्देश्य
प्रधानाध्यापक आदित्य करण ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को संविधान के महत्व को समझाना और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने कहा, “संविधान दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों में अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा.”
यह आयोजन विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए संविधान की शिक्षा और उसके महत्व को समझने का एक प्रभावशाली प्रयास रहा. कार्यक्रम के अंत में सभी ने भारतीय संविधान और इसके निर्माण में डॉ भीमराव अंबेडकर के योगदान को नमन किया.