- आरंभ युवा मंच के साथ संविधान दिवस की जागरूकता को लेकर प्रदर्शनी एवं संविधान पर किया गया लेखन
जमशेदपुर.
एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर में राजनीति विज्ञान विभाग, आईक्यूएसी के द्वारा आरंभ युवा मंच के साथ संविधान दिवस की जागरूकता को लेकर प्रदर्शनी एवं संविधान पर अपने विचार को लेकर मंतव्य का लेखन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार के अवसर से विद्यार्थियों में जागरूकता आती है. संविधान के बारे में जानना और उस पर चलना सभी नागरिकों और विद्यार्थियों का कर्तव्य है.
इस कार्यक्रम में डॉ बीएन प्रसाद प्राचार्य, डॉ अशोक कुमार झा, डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ मौसमी पॉल, डॉ विजय प्रकाश, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव, डॉ पुरुषोत्तम प्रसाद, प्रो बिनोद कुमार, प्रो अरविंद प्रसाद पंडित, डॉ संचिता भुई सेन, प्रो रितु,डा रानी, डॉ शबनम परवीन, प्रो सलोनी रंजनी, प्रो मोहन साहू, डॉ सुधीर कुमार, एनसीसी कैडेट्स सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे.