- आदर्श सेवा संस्थान द्वारा UNCRC सप्ताह मनाने एवं जेनेवा घोषणा के 100 साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर सह बाल अधिकार दिवस
जमशेदपुर.
अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस 2024 के अवसर पर आदर्श सेवा संस्थान द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार सम्मेलन (UNCRC) और बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना था.
कार्यक्रम के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक और रैली जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों और युवाओं ने बाल अधिकारों और UNCRC से जुड़े महत्वपूर्ण संदेशों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया. वहीं, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा के प्रति समाज को जागरूक किया गया. रैली में बड़ी संख्या में बच्चों, युवाओं और संस्थान के स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें “हर बच्चे का अधिकार, हमारा कर्तव्य” जैसे नारे लगाए गए.
यह कार्यक्रम बर्मामाइंस क्षेत्र में आयोजित हुआ, जहां स्थानीय समुदाय ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और बाल अधिकारों की महत्ता को समझा. आदर्श सेवा संस्थान के सदस्यों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन समाज में बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने में अहम भूमिका निभाते हैं.
कार्यक्रम का सफल आयोजन आदर्श सेवा संस्थान की टीम और भागीदारों के प्रयासों का परिणाम था। संस्थान ने भविष्य में भी इस तरह की जागरूकता गतिविधियों को जारी रखने का संकल्प लिया.
आदर्श सेवा संस्थान द्वारा UNCRC सप्ताह मनाने एवं जेनेवा घोषणा के 100 साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर सह बाल अधिकार दिवस के अवसर पर बागुनहातू, ग्वालाबस्ती, बर्मामाइंस एवं सोनारी में बच्चों एवं युवाओं के द्वारा जागरूकता रैली करने के साथ, हस्ताक्षर अभियान चलाया गया एवं नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय को बच्चों के अधिकार के प्रति जागरूक करने के साथ साथ समुदाय द्वारा बाल अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में पहल करना था.
कार्यक्रम में यूथ ग्रुप के सदस्य , बाल संगठन के सदस्य एवं संस्थान से लखी दास, अल्पना दास, अर्चना घोष, पूजा, रिंकू, लॅबिन और राजेश उपस्थित थे.