- प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वाचन कौशल का संवर्धन करना और शुद्ध उच्चारण को बढ़ावा देना था
जमशेदपुर.
लोयोला स्कूल टेल्को में मंगलवार को आयोजित अंग्रेजी एलोक्यूशन प्रतियोगिता (बोलने की कला) में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस प्रतियोगिता का आयोजन का मंच संचालन का जिम्मा छात्रा नेहा एवं अनंता ने बखूबी निभाया. प्रतियोगिता में कक्षा चार से लेकर नौवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी वाचन क्षमता और शुद्ध उच्चारण का प्रदर्शन किया.
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वाचन कौशल का संवर्धन करना और शुद्ध उच्चारण को बढ़ावा देना था. प्रत्येक छात्र को अपनी प्रस्तुति के लिए दो से तीन मिनट का समय निर्धारित किया गया था, जिसमें उन्होंने आत्मविश्वास के साथ अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.
निर्णायक मंडली में प्रतिष्ठित सदस्यों में फादर गौतम, जूनियर को-ऑर्डिनेटर ज़िन्नत,सीनियर कोरडीनेटर रेशमा ने सभी प्रस्तुतियों का गहन मूल्यांकन किया। विजेता विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया उनके नाम इस प्रकार है :-
विजेताओं के नाम ……
कक्षा4:- प्रथम :- विधि परिशानिया नायक द्वितीय – आइशाइनी चौरसिया तृतीय:- वर्षित नायक
कक्षा:-5 प्रथम :- अर्णव बोस द्वितीय:- आस्था तृतीय:- ध्रुव श्रीवास्तव
कक्षा 6 प्रथम :- श्रीजया ठाकुर द्वितीय:- अद्धया दास तृतीय :- आरसी अग्रवाल
कक्षा 7 प्रथम:- दीक्षा दिति द्वितीय:- नभ कुमार तृतीय :- शुभम घोषाल
कक्षा 8 प्रथम :- आदित्य राज सिंहा द्वितीय:- एस संचिता तृतीय:- संध्या कुमारी
कक्षा 9 प्रथम:- नीरज तिवारी द्वितीय:- हर्षिता तृतीय:-श्रीयांसी,निश्चित.
बच्चों की उपलब्धियों को सभी ने सराहा. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या चरणजीत ओसन और फादर जेरी ने सभी विद्यार्थियों की कठिन परिश्रम और प्रस्तुतियों की सराहना की. उन्होंने छात्रों को आगे भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया, ताकि उनका आत्मविश्वास और वाचन क्षमता और भी बेहतर हो सके.