- टीम पीएसएफ के राजन बनर्जी ने मां काली की आराधना कर साथ किया एसडीपी रक्तदान
जमशेदपुर.
जहां एक तरफ रोशनी का महापर्व दीपावली को लेकर सभी के घरों में खुशियों के दीये जगमगा रहे है और मां काली की पूजा अर्चना में सभी लीन हैं. वहीं, कई परिवार ऐसे हैं जिनके घर अंधेरे में है और खुशियों से कोशो दूर हैं.
ऐसे ही अस्पताल में इलाजरत किसी जरूरतमंद के लिए, टीम पीएसएफ एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के आह्वान पर पर्व त्योहार की खुशियां, मां की आराधना में लीन रहकर पुष्पांजलि अर्पित को भी छोड़, मानव सेवा ही सर्वोपरि मानते हुए टीम पीएसएफ के रक्तवीर योद्धा राजन बनर्जी ने नर सेवा ही नारायण सेवा की भावना और उद्देश्य को लेकर पुष्पांजलि के जगह रक्तांजली देकर किसी परिवार में फिर से खुशियों के दीया जलाने का काम किया.
राजन ने अपने इस एसडीपी रक्तदान को श्री श्री मां काली को समर्पित कर दिया. इस एसडीपी रक्तदान के जरिए टीम पीएसएफ का 1122वां एसडीपी रक्तदान पूरा हुआ. रक्तदान के बाद रक्तवीर योद्धा राजन बनर्जी को जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं टीम पीएसएफ के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर निर्जला झा, तकनीशियन चंदन कुमार, स्वपन राणा, टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा, रवि शंकर उपस्थित रहे.