- बरीगोड़ा सामुदायिक उच्च विद्यालय में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जमशेदपुर.
बरीगोड़ा सामुदायिक उच्च विद्यालय के बच्चों ने दीया सजावट व रंगोली
बनाकर दीपावली की शुभकामना दी. स्कूल प्रांगण में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग लिया. दीया सजावट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे दीयों को खूबसूरती से सजाकर अपनी कलात्मक एवं रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
रंगोली प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने आकर्षक एवं मनमोहक रंगोली बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया. प्रतियोगिता में कुल 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में कला व संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उनकी रचनात्मक क्षमताओं को प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका रही.