- 900 प्रत्याभागियों ने लिया हिस्सा, 400 हुए पुरस्कृत
जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय टैलेंट फेस्ट एक्सीलेंसिया 2k24 का भव्य आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अरका जैन यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ एसएस रजी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 120 से अधिक शैक्षणिक तथा गैर-शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का ऑफ स्टेज तथा ऑन स्टेज अयोजन हुआ जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन हेतु खुला मंच प्रदान किया गया. विद्यालय के सभी विभागों के लगभग 900 से अधिक बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपनी प्रतिभा तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन से कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
17 सौ से ज्यादा अभिभावकों ने लिया हिस्सा
इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान लगभग 1700 से अधिक अभिभावकों ने उपस्थित होकर अपनी सहयोगिता प्रदान की.
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर शहर की समाज सेविका पूरबी घोष तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे. विद्यालय प्रबंधन समिति ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा अभिभावकों के सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया तथा भविष्य में निरंतर विद्यालय परिवार और अभिभावकों के मध्य उच्च स्तरीय पारस्परिक सहयोगिता का आश्वासन दिया.
विद्यालय प्राचार्य अवधेश सिंह ने सभी विद्यार्थियों, प्रतियोगियों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उनकी सराहना की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि , विद्यालय प्रबंधन समिति तथा अभिभावकों को कार्यक्रम में उपस्थित होने तथा सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया. पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें 400 से अधिक विजेताओं तथा उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया.