- विद्यालय में विस चुनाव की क्लस्टर स्तरीय बैठक हुई
जमशेदपुर.
झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत 13 नवंबर को होने वाली प्रथम चरण के मतदान शांतिपूर्ण निष्पक्ष व भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने तथा AMF के तहत समुचित सुविधा उपलब्ध करने को लेकर कोनिय अभियंता मनरेगा बहरागोड़ा नोडल पदाधिकारी रघुनाथ वर्मा ने विभिन्न मतदान केंद्र व क्लस्टरों का निरीक्षण किया.
इस क्रम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांझीया में क्लस्टर स्तरीय एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सेक्टर की बूथ संख्या 200, 201, 202, 203, 204 तथा 205 में आगामी विधानसभा चुनाव में विधि व्यवस्था कार्य एवं दायित्व की समीक्षा की गई. कार्य दायित्व में संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में सेक्टर पदाधिकारी विकास दास, विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य करण, विद्यालय के माता समिति के अध्यक्ष पुलिन मुंडा, बीएलओ मौमिता माईती, अनुपमा मंडल, अंजू महतो, शकुंतला महाली, संध्या बैठा, विद्यालय के वालंटियर के रूप में नियुक्त विद्यार्थी उपस्थित थे. नोडल पदाधिकारी वर्मा ने क्लस्टर रूम में मतदान दल के ठहराब के लिए जरूरी सुविधाओं का अवलोकन किया. उन्होंने मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया. केंद्र में पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की जांच करते हुए केंद्र परिसर की साफ सफाई का संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया.
इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी तथा विद्यालय के तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यालय स्तर पर चल रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत वोटरों को जागरूक करने के लिए विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगोली बनाई गई. सभी पदाधिकारी कैंडल जलाकर सत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ ग्रहण किया.