- वेबसाइट को बहुपयोगी बनाने के लिए दी जाएगी पत्रकार और पत्रकारिता से जुड़ी हर जरूरी सामग्री
- www.pressclubofjamshedpur.com पर लॉगइन करें.
जमशेदपुर.
संघर्ष और आंदोलन की बदौलत वर्ष 2006 में पत्रकारों की आवाज बनकर गठित प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के 18 वर्ष पूरे होने पर एक वेबसाइट तैयार किया गया है. क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज के दिशा निर्देश और पूरी टीम के सहयोग से क्लब ने खुद का वेबसाइट तैयार किया है. यह पहला मौका है जब प्रेस क्लब ने अपना खुद का वेबसाइट www.pressclubofjamshedpur.com तैयार किया है.
यह वेबसाइट हर मायने में अलग होगा. इसमें क्लब की गतिविधियों, सूचना, जानकारी के अलावा शहर के पत्रकार और पत्रकारिता से संबंधित रुचि कर इतिहास की जानकारी भी दी गई है. जमशेदपुर में प्रेस क्लब का गठन किस तरह और किन कारणों से हुआ इसका एक संपूर्ण इतिहास भी आर्टिकल के तौर पर दिया गया है. वही 2006 से लेकर अब तक किन-किन लोगों ने क्लब की जिम्मेदारी को संभाल उनका भी फोटो युक्त प्रोफाइल दिया गया है.

क्लब के महासचिव विकास श्रीवास्तव ने बताया कि यह वेबसाइट पत्रकारिता से जुड़े हर पेशेवर पत्रकार और पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी हो इसको ध्यान में रख कर तैयार किया जा रहा है. इसमें आर्टिकल के लिए विशेष स्थान दिया गया है. आने वाले दिनों में इस बहुपयोगी बनाने की दिशा में काम चल रहा है.