- बचपन से डॉक्टर बनने का सपना देखी, लक्ष्य को केंद्रित कर तैयारी की: स्नेहा
जमशेदपुर.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा की पूर्व छात्रा स्नेहा कुमारी का नीट में चयन की खुशी में स्कूल प्रबंधन ने उनका अभिनंदन करते हुए सम्मानित किया. स्नेहा का NEET की परीक्षा 2024 में 666/720 अंक प्राप्त हुआ और रिम्स रांची में उनका नामांकन हुआ है. स्नेहा की इस उपलब्धि पर उनको और उनके माता पिता को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम के माध्यम से अन्य भैया बहनों (विद्यार्थियों) को भी इस उपलब्धि से प्रेरणा और मार्गदर्शन मिले इस उद्देश्य के साथ कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बहन स्नेहा तथा उनके माता पिता के द्वारा मां सरस्वती और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर तथा पुष्पार्चन कर हुआ.
अतिथियों का परिचय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य सुधाकर गिरी के द्वारा किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय ने इस कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए कहा कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पूरे भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अन्य विद्यालयों से भिन्न है. इसमें बच्चों में अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार के ऊपर अधिक ध्यान दिया जाता है. विद्यालय के सभी भैया और बहन को विद्यालय स्तर से लेकर संकुल, विभाग, प्रान्त, क्षेत्र होते हुए अखिल भारतीय स्तर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से शैक्षणिक विकास के माध्यम से विकास पर जोर दिया जाता है ताकि भैया और बहन का सर्वागीन विकास ही नहीं समग्र विकास हो.
विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बहन को मोमेंटो और अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कहा की सभी माता पिता तथा गुरु चाहते हैं. उनके बच्चे अच्छा करें. बहन स्नेहा ने वहां उपस्थित भैया बहनों से कहा कि वो बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थी. इसके लिए अपने लक्ष्य पर उन्होंने अपना ध्यान केंद्रित किया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति की सचिव डॉ काविता परमार, कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, अभिभावक प्रतिनिधि विपिन तिवारी, आचार्य जी दीदी जी तथा भईया बहन उपस्थित थे.