- टीम पीएसएफ के सभी गतिविधियां शारदीया दुर्गा उत्सव के आगाज के साथ श्री श्री मां दुर्गा के नाम समर्पित
जमशेदपुर.
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन (टीम पीएसएफ) ने टीम के वाइस चेयरमैन रहे स्वर्गीय खेम प्रकाश के पहले पुण्यतिथि को पूरे दिनभर मानव सेवा के जरिए व्यतीत किया. जहां स्वगीर्य खेम प्रकाश के नाम 2 घंटे का अल्पकालीन रक्तदान शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड सेंटर में ही आयोजित किया गया, जिसमें टीम पीएसएफ, एक्सेल टेक्निकल इंस्टिट्यूट, बीएसएसआर यूनियन एवं अन्वेषा के सहयोग से, रक्तदान के जरिए 31 रक्तवीर योद्धाओं ने सच्ची श्रद्धांजलि अर्पण किया.
साथ ही जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम में वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए धर्मपत्नी सह जाने-माने अधिवक्ता योगिता कुमारी के द्वारा नाश्ते, फल, मिठाई, खीर की व्यवस्था किया गया. वहीं दूसरी और अंत्योदया भवन परिसर के ठीक बगल में स्थित स्लम एरिया में निवास कर रहे 120 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए पिता जाने-माने समाजसेवी मायाराम एवं परिवार जनों के द्वारा भोजन की व्यवस्था किया.
टीम पीएसएफ के सदस्य आदित्यपुर निवासी रवि कुमार ने अपने एक वर्षीय पुत्र मास्टर रिसी राज के नाम से अंत्योदया भवन परिसर के ठीक बगल में स्थित स्लम एरिया के कम्युनिटी हॉल में,नये सिरे से पंखा, लाइट लगवाकर, कम्युनिटी हॉल को जगमगा दिया.
इस आयोजन को सफल बनाने में पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, मायाराम जी, योगिता कुमारी, संजय चौधरी, टीम पीएसएफ के चेयरमैन पुलक कुमार सेनगुप्ता, दीपक कुमार मित्रा, तपन चंदा, भास्कर कुंडू, कुमारेस हाजरा, दीप सेन, उत्तम कुमार गोराई, मनोरंजन गौड़, कन्हैया कुमार शर्मा, चित्तरंजन गौड़, शुभेंदु मुखर्जी, किशोर साहू, रवि कुमार, प्रशांत कुमार शर्मा, देवनाथ सिंह, सन्नी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.