- विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण, अनमोल परी मिश्रा की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन का परिणाम है : कुलपति
जमशेदपुर.
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई की सीनियर अंडर ऑफिसर अनमोल परी मिश्रा का चयन प्रतिष्ठित यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भूटान के लिए किया गया है. अनमोल परी मिश्रा इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल विश्वविद्यालय और एनसीसी का गौरव बढ़ा रही हैं, बल्कि पूरे झारखंड और बिहार राज्यों का भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व करेंगी. यह कार्यक्रम 3 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगा, जिसमें देश के युवा कैडेट्स हिस्सा लेंगे.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति, प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने अनमोल परी मिश्रा को बधाई देते हुए कहा, “यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है. अनमोल परी मिश्रा की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन का परिणाम है. हमें विश्वास है कि वे भूटान में विश्वविद्यालय और देश का नाम रोशन करेंगी.”
कुलपति ने 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर, कर्नल विनय आहूजा को भी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा, “कर्नल विनय आहूजा और उनकी टीम की कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रशिक्षण ने इस सफलता को संभव बनाया है। हम अनमोल के इस चयन पर गर्व महसूस करते हैं.”
केयर टेकर ऑफिसर (सीटीओ) प्रीति ने अनमोल को प्रेरित करते हुए कहा, “अनमोल परी मिश्रा ने हमेशा अनुशासन और उत्कृष्टता का उदाहरण प्रस्तुत किया है. उनकी यह उपलब्धि सभी कैडेट्स के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी. हम उन्हें इस नए सफर के लिए शुभकामनाएं देते हैं.”
अनमोल परी मिश्रा का चयन विश्वविद्यालय और एनसीसी इकाई के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह अन्य कैडेट्स को भी प्रेरित करेगा. विश्वविद्यालय की ओर से अनमोल परी मिश्रा को भूटान में अपनी यात्रा के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई हैं.