- एलबीएसएम कॉलेज में छात्रों को दी गई बायोडाटा लिखने और तैयार करने की जानकारी
जमशेदपुर.
एलबीएसएम कॉलेज वाणिज्य विभाग की ओर से बी कॉम अंतिम वर्ष के छात्रों को सीवी / रिज्यूम/ बायोडाटा राइटिंग का कार्यशाला आयोजित किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद ने किया. डॉ प्रसाद ने कहा कि विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूरी करके जब कहीं नौकरी के लिए आवेदन करते है, तो उनका उचित ढंग से बायोडाटा नहीं लिखे होने के कारण छंट जाते हैं. इसलिए अपने एकेडमिक योग्यता और कुशलता को अपने बायोडाटा में सही तरीके से प्रस्तुत करने पर रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिलती है.
वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ डीके मित्रा ने बायोडाटा तैयार करने की तकनीकी पक्ष के बारे छात्रों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया. डॉ मित्रा ने विस्तार पूर्वक समझाते हुए बायोडाटा से संबंधित शंका का समाधान प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि कैसे हम अपनी योग्यता कुशलता को अपने करिकुलम वीटये ( सीवी) में उचित तरीके से प्रस्तुत करके नियोक्ता को प्रभावित करके रोजगार पाने में सफल हो सकते हैं.
विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विशेष जानकारी प्राप्त किया.
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ विजय प्रकाश ने किया. कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के प्रो बिनोद कुमार, डॉ रानी एवं वाणिज्य विभाग के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.