- समय कम है, इसलिए उस कार्य काे करने का प्रयास करूंगा जो पूरा हो सके: रामदा सोरेन
जमशेदपुर.
कोल्हान विश्वविद्यालय समेत अन्य विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति के मामले की समीक्षा कर जल्द से जल्द प्रणाम देने का काम करूंगा. यह बातें हेमंत सोरेन सरकार में 12वे मंत्री के तौर पर शामिल होने और शपथ ग्रहण के बाद शहर पहुंचे मंत्री रामदास सोरेन ने पत्रकारों से विशेष बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि कुलपति की नियुक्ति राज्यपाल करते हैं. राजभव से सरकार की और से नाम और प्रस्ताव पूर्व में ही मांग गया था, उस संबंध में क्यों देरी है इसको मंत्री ने सोमवार को विभागीय सचिव के साथ समीक्षा बैठक में देखने की बात बोले.
जुगसलाई विस के डिग्री कॉलेज का होगा निर्माण
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने अपने निवास क्षेत्र और जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज मामले को भी गंभीरता से देखने और पहल करने की बात बोले.
वीडियो में देखे क्या कुछ कहा मंत्री ने
https://www.facebook.com/share/v/C7cS3SXmuyMKgfbb/?mibextid=xfxF2i
हुआ जोरदार स्वागत
इसके पूर्व उनके निवास स्थान घोड़ाबांधा में उनका भव्य स्वागत किया गया. पारंपरिक तौर पर ढोल नगोड़े की थाप के बीच पैर धोकर उनका स्वागत प्रवेश घर में कराया गया. वहीं समर्थकों ने आतिशबाजी से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
कम समय, लेकिन करूंगा महत्वपूर्ण कार्य
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे काफी कम समय मिला है, बावजूद इस समय का सदुपयोग करूंगा. उन्होंने कहा कि जल संसाधन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक रखी है. समीक्षा बैठक के दौरान महत्वपूर्ण योजना, अधूरे वैसे काम पर को देखूंगा जो कम से कम समय में पूरा हो सके. सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना का लाभ क्षेत्र की जनता को नहीं मिलने पर मंत्री रामदास सोरेन ने मलाल जताते हुए कि इसके क्या कारण है इसकी समीक्षा करूंगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच क्या तालमेल की कमी है इस पर भी ध्यान दूंगा.
वहीं क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने पर उन्होंने बल दिया और कहा कि उनके क्षेत्र (निवास क्षेत्र के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में ) में डिग्री कॉलेज के नहीं होने की बड़ी समस्या है. इसके पूर्व से प्रयास हो रहे हैं, फाइल कहां तक बढ़ी है, इसकी समीक्षा भी करने की बात मंत्री राम दास सोरेन ने कही.