जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में प्री प्राइमरी के बच्चों द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘मानसून बोनांजा’ का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुनीता कुमारी एवं प्राचार्य अवधेश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्री प्राइमरी विभाग के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा वर्षा ऋतु की थीम पर आधारित गीत, नृत्य, सामूहिक कविता पाठ, लघुनाटिका आदि की प्रस्तुति हुई जिसकी मुख्य अतिथि तथा सभी अभिभावकों ने खूब प्रशंसा की. इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को गैर शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा उनकी प्रतिभा को उभार कर लाना था.
कार्यक्रम के दौरान 500 से अधिक अभिभावक उपस्थित रहे. प्राचार्य अवधेश सिंह ने प्री प्राइमरी विभाग के बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की तथा सभी अभिभावकों को कार्यक्रम में उपस्थित होने तथा सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया.