सरायकेला खरसावां के एसडीओ रामकृष्ण कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर हुए शामिल, बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को देख हुए प्रभावित
जमशेदपुर.
आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैंप का समापन समारोह का आयोजन आज रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ. कार्यक्रम में सरायकेला खरसावां जिले के एसडीओ रामकृष्ण कुमार, विशिष्ट अतिथि स्कूल के चेयरमैन सुखदेव महतो, श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति गोविंद महतो, अकादमिक निदेशक दिलीप कुमार महतो, स्कूल प्रिंसिपल संजय कुमार सिंह, शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल हुए. अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और समर कैंप के विजेताओं को पुरस्कृत किया. समर कैंप में विभिन्न खेल व प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा के बल पर ओवरऑल चैंपियन के तौर पर ग्रुप ए की काशवी अरोड़ा और सीनियर वर्ग में जमुनादास को पुरस्कृत किया गया.
मुख्य अतिथि ने सभी छात्र-छात्राओं और उपस्थित अभिभावक शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल बच्चों द्वारा बनायी विभिन्न कलाकृतियों का देखने का सौभाग्य मिला इसके लिए मैं विद्यालय प्रबंधन को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं. साथ ही मैं छात्र छात्राओं को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं कि वह पढ़ाई के साथ-साथ अपनी प्रतिभा को भी अवश्य निकालें. समय का सदुपयोग करें. जीवन में समय का अत्यधिक महत्व होता है और यह समय आप लोगों की विद्यार्जन का है. विभिन्न तरह की कलाओं को सीखने का है . उन्होंने विद्यालय के प्रबंधन समिति, प्रधानाचार्य, शिक्षक और छात्र छात्राओं को तहे दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि उच्च और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जिला में ही नहीं बल्कि राज्य और राष्ट्र स्तर में अपनी पहचान बनाएं.
विशिष्ट अतिथि विद्यालय के चेयरमैन सुखदेव महतो ने कहा कि यह ग्रीष्मकालीन शिविर अत्यधिक ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजन से पूर्ण रहा. बच्चे विभिन्न तरह के हुनर सीखें और अपनी प्रतिभा को निखारे इस तरह शिक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त कौशल जीवन में अत्यधिक महत्व रखते हैं. सभी तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को अंतिम दिन विदाई देते हुए ग्रीष्म अवकाश का सदुपयोग करने का सलाह दी.
विभिन्न खेल, प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता
ग्रुप ए – चित्रांकन व रोगान में प्रथम कुमार सोहम, द्वितीय स्थान अरित्रो बनर्जी तृतीय स्थान स्पर्श अग्रवाल. कठपुतली निर्माण – प्रथम काशवी अरोड़ा, द्वितीय पियूष शाह तृतीय स्थान हंसराज. पेपर क्राफ्ट – प्रथम अमीषा महतो, द्वितीय काशवी अरोड़ा व वैष्णवी, तृतीय स्थान आरती महतो. आइसक्रीम स्टिक वॉल हैंगिंग – प्रथम नीतू वर्मन, द्वितीय हर्षित गोराई, तृतीय स्थान प्रीतिश मंडल और आयान गुप्ता रहे. उंगली में चित्रकारी – शाश्वत, ज्योति, आयांश को पुरस्कार मिला. पेपर वर्क – प्रिंस कुमार यादव सृष्टि नाग व आशा अथर्व सिंह को पुस्कार दिया गया.
सीनियर वर्ग में पत्थर पर कलाकारी – प्रथम सिमरन, द्वितीय अर्चना सिंह, तृतीय स्थान जमुनादास रहे. मिट्टी के बर्तन पर चित्रकारी – प्रथम अभिनव महतो, द्वितीय सलोनी सिंह व सिमरन तृतीय स्थान रहीं. ग्लास पर चित्रकारी – अर्चना सिंह, पलक कुमारी, रितिका कुमारी पुरस्कृत की गयी. पोयट्री – सिमरन गोयल, जयंती कुमारी, जमुनादास को पुरस्कार दिया गया. अलंकार निर्माण – संस्कृति मिश्रा, आर्यन मेहरा, ध्रुवी पटेल को पुरस्कृत किया गया. तार पत्र से बुक मेकिंग – वेदिका सिंह, सलोनी सिंह, सौली दास, सोनू काशी को पुरस्कार दिया गया. हैंगिंग निर्माण – समृद्धि, पूनम कुमारी, जॉनी जोसेफ को पुरस्कृत किया गया.