- जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्राचार्य ने किया झंडोत्तोलन
जमशेदपुर.
जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमर सिंह द्वारा झंडोतोलन किया गया. इस अवसर पर उनके द्वारा एनसीसी के परेड का निरीक्षण किया गया. अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने कहा कि शिक्षकों को अपने कक्षा में छात्र छात्राओं को आजादी का महत्व बताया जाना चाहिए. इस आजादी को लेकर कितने धरती मां के पुत्रों ने अपना बलिदान दिया था. इससे वर्तमान समय में युवाओं को अवगत कराया जाना चाहिए.
इस अवसर पर देश की आजादी के लिए शहीद हुए शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इसके साथ ही अपने पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए शपथ लिया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत कर्नल आरपी सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य के द्वारा उनको शाल एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर बच्चों के द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अवसर पर मंच पर विभिन्न विभागों के एचओडी डॉ संजय यादव, डॉ राजीव कुमार, डॉ आरके कर्ण, डॉ नीता सिन्हा, ब्रजेश कुमार, डॉ भूषण कुमार सिंह, डॉ एसएन ठाकुर, डॉ रवि शंकर प्रसाद सिंह, डॉ संजय नाथ, डाँ अमर कुमार, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ मंगला श्रीवास्तव, डॉ कृष्णा प्रसाद, डॉ अशोक कुमार रवानी, डॉ दुर्गा तामसोय, डॉ शालिनी शर्मा, डॉ राजेश कुमार, डॉ स्वाति सोरेन, डॉ एस खान, डॉ रुचिका तिवारी, डॉ कुमारी भारती, अंशु श्रीवास्तव, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ इरशाद खान, स्वरूप कुमार मिश्रा अन्य रहे.