जमशेदपुर.
उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुरियारा, नीमडीह मे ऐतिहासिक रूप से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया जिसमे जमीन दाता ठाकुर दास गोप के परिवार के एक बुजूर्ग उपस्थित हुए. सबसे पहले बच्चों की रैली ने नारा लगाते हुए जुगीलौंग और फिर पुरियारा का भ्रमण किया.
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह और जमीनदाता के संयुक्त तत्वावधान में झंडोत्तोलन किया गया. राष्ट्रगान की प्रस्तुति बैंड की आवाज, माइक्रोफोन का स्टीरियो और उसके ऊपर बच्चों की आवाज ने इसे विशेष बना दिया. इसके बाद बंकिम चटर्जी का गीत ‘बंदे मातरम’ की प्रस्तुति शिक्षक नवघनश्याम दास ने की.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. जिसमे आदिवासी शैली का नृत्य-गान, देश भक्ति गीत पर पारम्परिक नृत्य पेश किये गये. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में सुहाना गोप, लक्खी गोप, दीपाली गोप, पूनम गोप, दुर्गा गोप, मैना गोप, सुनीता मांझी, बाबलू हांसदा, मलिन्दर टुडु, दशरथ मांझी, सूरज मार्डी, राजीव मार्डी अन्य प्रमुख थे.
मौके पर स्कूल की प्राचार्या भवानी रानी महतो, शिक्षकों मे निम्मी सोरेन, सुग्गी मार्डी, प्रियंका हाइबुरु, सिन्हा साहब, पूर्ण चन्द्र रजक, कार्तिक महतो, राजकिशोर सेठ, रामशरण सिंह, प्रबंधन के संयोजिका छवि गोप और अभिभावक उपस्थित थे.