- यूट्यूब लर्निंग, विजुअल लर्निंग अपनी जगह, किताब का स्थान कोई नहीं ले सकता: डायरेक्टर
जमशेदपुर.
एक्सएलआरआई जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर में राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला खरसांवा जिले के डीसी रविशंकर शुक्ला उपस्थित हुए. उन्होंने एक्सएलआरआइ के सर जहांगीर गांधी लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत पद्मश्री डॉ एसआर रंगनाथन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया.
इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए अपने जीवन में लाइब्रेरी के महत्व की जानकारी दी. कहा कि छात्र जीवन में काफी अधिक समय लाइब्रेरी में बिताया. इससे नियमित रूप से पढ़ने की आदत विकसित होने की बात कही. उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में सिर्फ विषयों से संबंधित किताबें ही नहीं बल्कि कई लाइट मूड की किताबें भी रखने की सलाह दी. उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि किताब सच्चे दोस्त होते हैं. हर किसी को लाइब्रेरी में जरूर समय व्यतीत करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने सभी को जिला पुस्तकालय भ्रमण का भी आमंत्रण दिया.
इस अवसर पर एक्सलर्स ने उनके कई सवाल भी पूछे जिसका उन्होंने जवाब दिया. इस दौरान पिछले सात अगस्त को आयोजित क्विज के सभी विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. डीसी रविशंकर शुक्ला ने एक्सएलआरआई की नयी लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया. इससे पूर्व एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज, प्रोफेसर गिरिधर रामाचंद्रन, लाइब्रेरी इंचार्ज डीटी एडविन ने उनका स्वागत किया.
यूट्यूब लर्निंग, विजुअल लर्निंग अपनी जगह, किताब का स्थान कोई नहीं ले सकता: डायरेक्टर
कार्यक्रम के दौरान एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने कहा कि आज के दौर में यूट्यूब पर पढ़ाई हो रही है, ऑनलाइन क्लास हो रही है. यह कोविड के दौर में काफी महत्वपूर्ण हो गया था. लेकिन किताब का स्थान कोई नहीं ले सकता है. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय ज्ञान की मंजिल का स्रोत है. इस अवसर पर लाइब्रेरी के सभी स्टाफ के बीच उपहार का भी वितरण किया गया.