- जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में स्वंतत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन
- पांच सबर छात्राओं को सम्मानित किया गया
जमशेदपुर.
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के सिदगोड़ा और बिष्टुपुर कैम्पस में कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता द्वारा झंडोतोलन किया गया. एनसीसी, एनएसएस, बीएड एवं एवरग्रीन एजेंसी के द्वारा परेड करते हुए झंडे की सलामी ली गई. कुलपति ने विश्वविद्यालय परिवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा देश आज प्रगति के शिखर पर है हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था अत्यन्त सुदृढ है.
पंचवर्षीय योजना, हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, जल, थल एवं वायु सेना आज सशक्त रूप से कार्य कर रही है. आईआईटी, आईआईएम से जो विद्यार्थी निकल रहे हैं. वे अत्यन्त सक्षम हैं. कोविड संक्रमण के दौरान भारत ने अपनी अहम भूमिका निभाई. डिजिटल क्रांति ने भारत की दशा दिशा बदल दी.
जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी ने अपने दो वर्ष पूर्ण कर लिए हैं. नियमित परीक्षाओं का होना यह विश्वविद्यालय की सबसे बड़ी उपलब्धि है, इतना ही नहीं पहला दीक्षांत समारोह, सारी डिग्री को डिजी लॉकर में भी अपलोड होना , एकेडमिक बैंक क्रेडिट अन्य ऐसी व्यवस्था है जो अत्यन्त सराहनीय है.
नई शिक्षा नीति पाठ्यक्रम सफल रूप में चलाया जा रहा है. सावित्रीबाई फुले एक उन्नत लाइब्रेरी के रूप में विकसित है. यहां प्लेसमेन्ट के लिए बड़ी बड़ी कम्पनियां आती हैं. हाल ही में टेक महिन्द्रा में 109 छात्राओं का प्लेसमेन्ट किया गया. कुलपति ने बड़ी महत्वपूर्ण घोषणा की जो वोकेशनल कोर्स के शिक्षक एवं शिक्षकत्तर कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी वे संदर्भ में थी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं.
कुलपति द्वारा 5 सबर छात्राओं को सम्मानित किया गया. इसी वर्ष विश्वविद्यालय में सबर छात्राओं का निःशुल्क नामांकन स्नातक प्रथम वर्ष के इतिहास आनर्स में लिया गया साथ ही छात्रावास में रहने के लिए भी इनकी व्यवस्था की गई है. इन सबर छात्राओं के नाम हैं – कुनामी सबर, मिलन सबर, लक्ष्मी सबर, दीपाली सबर, मरसी पहाड़िया है. धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव राजेंद्र कुमार जयसवाल द्वारा किया गया.
इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डॉ सनातन दीप एवं संगीत विभाग की छात्राओं ने “पंद्रह अगस्त आया” और जयशंकर प्रसाद की लिखी” अरुण यह मधुमय देश हमारा” कविता को गाकर प्रस्तुत किया.
सुधा दीप के निर्देशन में बीएड की छात्राओं के द्वारा लघु नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की गई. शालिनी प्रसाद के निर्देशन में मॉस कम्यूनिकेशन की छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित लघुनाटिका की प्रस्तुति की. डॉ विश्वराज के निर्देशन में बायोटेक की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी. एनएसएस की छात्राओं के द्वारा भी सुन्दर प्रस्तुति हुई. एनसीसी की छात्राओं ने देशभक्ति भावना पर आधारित अत्यन्त मार्मिक प्रस्तुति दी. संगीत विभाग की छात्राओं ने मेरा करमा तू मेरा धरमा गीत की सुन्दर प्रस्तुति दी.
कार्यक्रम का समापन बन्दे मातरम् गीत के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे टाटा स्टील के डॉ हसन इमाम मलिक, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ किश्वर आरा, वित्त पदाधिकारी डॉ जावेद अहमद, परीक्षा नियंत्रक डॉ रमा सुब्रह्मण्यम, ओएसडी अमृता, सीवीसी डॉ अन्नपूर्णा झा, विकास पदाधिकारी डॉ सलोमी कुजूर, डॉ दीपा शरण, डॉ सबीहा यूनुस, डॉ रत्ना मित्रा, डॉ ग्लोरिया पुर्त्ति, डॉ सोनाली सिंह, डॉ रिजवाना परवीन, डॉ मनीषा टाइटस, डॉ कामिनी कुमारी, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ सनातन दीप और अन्य सभी शिक्षकगण एवं शिक्षकेत्तर बंधु एवं छात्राएं उपस्थित थे. मंच संचालन श्रेया गुहा और एनसीसी कैडेट अनमोल परी मिश्रा ने किया.