- I am graduate का बैज और सम्मान स्वरूप दिया गया सर्टिफिकेट
- आदर्श सेवा संस्थान ने क्राई के साथ मिलकर छह सप्ताह तक चले राष्ट्रव्यापी अभियान #पूरी पढ़ाई देश की भलाई का किया संचालन
- 14 जून को देशभर में आरंभ हुआ था अभियान
जमशेदपुर.
हर बालिका की 12वीं तक की शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आदर्श सेवा संस्थान, जमशेदपुर ने क्राई (चाइल्ड राइट एंड यू) के साथ मिलकर पिछले छह सप्ताह (14 जून से 14 अगस्त तक) से चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान #पूरी पढ़ाई देश की भलाई का समापन आदर्श सेवा संस्थान परिसर में आई एम ग्रेजुएट सम्मान समारोह के साथ हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा, विशिष्ट अतिथि डीबीएमएस बीएड कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ जुही समर्पिता, डॉ निर्मला शुक्ला, प्रभा जायसवाल, आरएन चौबे, पत्रकार विकास श्रीवास्तव, चंदन जायसवाल व आदर्श सेवा संस्थान के पदाधिकारी मौजूद रहे.
स्लम रहने वाली बच्चियों ने संघर्ष के बीच की स्नातक की पढ़ाई, हुई सम्मानित
इस अभियान की शुरूआत 14 जून को पढ़ाई के प्रति जागरूकता, ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने, दीवार लेखन, स्लोगन, के साथ हुआ था. वहीं 14 अगस्त को समापन समारोह उन बच्चियों के सम्मान के साथ हुआ, जिन्होंने विपरीत परिस्थिति, पारिवारिक विरोध, आर्थिक संकट का सामना करते हुए न केवल स्कूल पूरा की बल्कि आज स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है. इसलिए समापन समारोह को आई एम ग्रेजुएट नाम से आयोजित करते हुए ऐसे स्लम में रहने वाली स्नातक पूरा कर चुकी बच्चियों को सम्मानित कर के किया गया. यह क्षण काफी भावुक कर देने वाला था. जब बच्चियों ने अपने संघर्ष की कहानी बयां कर रही थी. इस पल पर आंखों से छलते आंसू उनकी तकलीफ की कालिख को साफ कर रही थी और उनके उज्जवल भविष्य की तस्वीर उभार कर सामने ला रही थी.
23 स्लम की 58 लड़ियां हुई सम्मानित
इस समापन कार्यक्रम में बालिका शिक्षा पर स्टेकहोल्डर बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सोनारी-कदमा क्षेत्र की 23 झुग्गी-बस्तियों के स्नातक कर चुकी 58 लड़कियों को पूरी पढ़ाई के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में सोनारी-कदमा क्षेत्र के सरकारी विद्यालय के शिक्षक, सहिया, महिला मंडल, अभिभावक, लड़कियों सहित लगभग 80 लोगों ने भागीदारी निभाई.
कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए संस्था की सचिव प्रभा जायसवाल ने बताया कि इस छह सप्ताह के देशव्यापी अभियान में लड़कियों की पूरी पढ़ाई को प्रोत्साहित करने के लिए आदर्श सेवा संस्थान ने अपने पूरे कार्यक्षेत्र की बस्तियों में दीवार लेखन कर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान बस्तियों व सरकारी स्कूलों में हस्ताक्षर अभियान चला कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस मुहिम का हिस्सा बनाया. इसके अलावा सरकारी पदाधिकारियों, शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहिया के साथ-साथ जन प्रतिनिधि बन्ना गुप्ता, मंत्री झारखंड सरकार, विधुतवरण महतो सांसद जमशेदपुर व सरयू राय विधायक जमशेदपुर पूर्वी ने भी हस्ताक्षर कर इस अभियान को अपना समर्थन प्रदान किया. उन्होने बताया कि सोनारी-कदमा के इन बस्तियों में जहां कुछ वर्षों पूर्व शिक्षा का प्रतिशत जीरो था. आज वहीं से 60 से ज्यादा ग्रेजुएट लड़कियां निकल कर आई है जो एक गर्व व सम्मान का प्रतीक है.
बच्चियों ने सुनाई संघर्ष की कहानी
कार्यक्रम में उपस्थित स्नातक कर चुकी लड़कियों को बैच (I am GRADUATE) लगाकर और आमंत्रित अतिथियों को पौधा देकर संस्थान की ओर से स्वागत किया गया. उपस्थित लड़कियों ने अपने जीवन में तमाम संघर्षों के बाद स्नातक का सफर पूरा करने की अपनी स्टोरी को मंच के जरिए सभी के समक्ष रखा. 2019 की ग्रेजुएट सरपा मार्डी ड्रॉप आउट व बाल मजदूरी करने के बावजूद संस्थान के सहयोग से पुनः पढ़ाई आरंभ की और पढ़ाई पूरी कर नर्सिंग ट्रेनिंग लेकर आज शहर के एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में नर्स के रूप में काम कर रही है. इसी तरह सुष्मिता महतो, ब्युटी कुमारी राऊत, बसंती कर्मकार ने अपने संघर्षों के साथ अपनी उपलब्धियों जिस मुकाम पर आज हैं उसको सभी के समक्ष रखा.
मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी लड़कियों को सर्टिफिकेट व फ़ाइल देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद भी दिया. अतिथि संजय मिश्रा, संपादक, प्रभात खबर ने उन लड़कियों को पत्रकारिता के लिए आमंत्रित भी किया जो पत्रकारिता में रुचि रखती हैं. उन्होने इन लड़कियों की संघर्ष के साथ पढ़ाई पूरी करने की स्टोरी को प्रभात खबर में छापने का आश्वासन भी दिया.
इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित ग्रेजुएट लड़कियों ने अपना एक संगठन बनाकर एक मंच में आने का निर्णय लिया. जिसके माध्यम से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुषमा साहू, रोहित कर्मकार, भारत भूषण, मानु, वर्षा, रीना दत्ता, लक्खी दास ने अहम भूमिका निभाई.