- बाहरगोड़ा के उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांझीया में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जमशेदपुर.
बहरागोड़ा प्रखंड के बरसोल स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांझीया के शिक्षक उज्जल कुमार डॉन के धनबाद स्थानांतरण के अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से एक भव्य सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. सोमवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉन को अंग वस्त्र, उपहार, और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया.
समारोह के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य करण ने डॉन के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे एक कर्मठ, मृदुभाषी, और शिक्षा प्रेमी शिक्षक रहे हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक विकास और अनुशासन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. विद्यालय में अपने 8 वर्षों की सेवा के दौरान उनका योगदान अत्यंत सराहनीय रहा.
शिक्षक भूपेंद्र पात्र और संदीप कुमार अधिकारी ने भी डॉन की प्रशंसा करते हुए उनके योगदान को याद किया. इस दौरान शिक्षक उज्जल कुमार डॉन ने उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं, और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया. विद्यालय के एसएमडीसी अध्यक्ष पुलीन मुंडा ने उनके व्यक्तित्व की तारीफ करते हुए कहा कि उनके स्थानांतरण से विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में कमी महसूस की जाएगी.
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक तपस रंजन महापात्र, राकेश कुमार, मोहम्मद बरकत अली, राकेश कुमार परीडा, भूपेन चंद्र पात्र, संदीप कुमार अधिकारी, शिक्षिका बिथीका प्रधान और विद्यालय के तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. समारोह ने उज्जल कुमार डॉन के प्रति विद्यालय परिवार के स्नेह और सम्मान को दर्शाया.