- भूगोल विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम
जमशेदपुर.
करीम सिटी कॉलेज के साकची भूगोल विभाग द्वारा नए सत्र (2024-2028) के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज और कला सामाजिक विज्ञान संकाय के प्रभारी डॉ अनवर शहाब उपस्थित थे. साथ ही, भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ आले अली, सहायक शिक्षक डॉ फरजाना अंजुम और डॉ पसारुल इस्लाम भी मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम का आरंभ एक छोटा नागपुर की संस्कृति को दर्शाते हुए नागपुरी नृत्य से किया गया. भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ आले अली ने नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी. सेमेस्टर 6 के आयुष मित्रा के गीत ने सभी का मन मोह लिया. प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने कहा कि भूगोल विभाग द्वारा नये बच्चो के लिए फ्रेशर पार्टी के आयोजन की परंपरा अभी भी कायम है. इन कार्यक्रमो के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने सहपाठी एवं शिक्षकों को के साथ घुलने-मिलने और उनके बारे में जानने का अवसर मिलता है.
सेमेस्टर 1 के विद्यार्थियों के लिए एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया जिसमे सेमेस्टर 1 के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. सेमेस्टर 2 के देव कुमार, सेमेस्टर 3 से फ़लक नाज़ ने नए विद्यार्थियों से भूगोल का विद्यार्थी के रूप में अपने अनुभवो को साझा किया. कला सामाजिक विज्ञान संकाय के प्रभारी डॉ अनवर साहब ने भी नये विद्यार्थियों को भूगोल विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियो में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. सेमेस्टर 2, 4 तथा सेमेस्टर 6 के विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया.
कार्यक्रम का संचालन मानव घोष एवं फलक नाज़ ने किया तथा भूगोल विभाग की अध्यापिका डॉ फरजाना अंजुम ने धन्यवाद ज्ञापन किया.