- बहरागोड़ा के नेताजी सुभाष शिशु उद्यान परिसर में होगा कार्यक्रम
बाहरगोड़ा.
बहरागोड़ा के नेताजी सुभाष शिशु उद्यान परिसर में सदगोप समाज द्वारा आयोजित होने वाली जन्माष्टमी पूजा की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन भवानी शंकर घोष की अध्यक्षता में किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा.
बैठक में तय किया गया कि इस विशेष अवसर पर भव्य पंडाल का निर्माण होगा और पूरे नेताजी शिशु उद्यान परिसर को आलोक सजा से सुसज्जित किया जाएगा. पूजा का आयोजन शाम 7:00 बजे से शुरू होगा, जिसके बाद रात 9:00 बजे से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा.
जन्माष्टमी पूजा को सफल बनाने के लिए सदगोप समाज बहरागोड़ा इकाई के सदस्यों ने एकजुट होकर कार्य करने का निर्णय लिया है. इस भव्य आयोजन के माध्यम से समाज में भाईचारे और एकता का संदेश भी दिया जाएगा.
इस अवसर पर जन्मेन्जॉय करण, आदित्य प्रधान, सुमन कल्याण मंडल, अश्विनी कुमार बांसुरी, गिरीश चंद्रपाल, मिंटू पाल, आदित्य करण, हेमकांत भुइयाँ, ननी गोपाल साहू, शिवांत घोष, नागेंद्र नाथ माहिती, मनोज कुमार कुईला, कृष्ण दुलाल घोष, अशोक नाइक, विजय पात्र, अशोक कुमार घोष, सुखेंदु घोष तथा समाज बहुत सारे गन्य मान्य लोग उपस्थित थे.