- तीन दिनों तक चले सावन महोत्सव का हुआ समापन
जमशेदपुर.
एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स में चल रहे तीन दिवसीय मेघा मल्हार महोत्सव (सावन महोत्सव) का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हो गया. महोत्सव में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी परम्परा संस्कृति को समझा.
सावन महोत्सव के पहले दिन मेहंदी प्रतियोगिता, दूसरे दिन पोशाक प्रतियोगिता और तीसरे दिन मेघा मल्हार महोत्सव का आयोजन हुआ. जिसमे शिक्षा विभाग के सभी छात्र – छात्राओं ने रंग बिरंगे नृत्य, संगीत, क्विज प्रतियोगिता और ज़ैका प्रतियोगिता मे भाग लेकर मेघा मल्हार महोत्सव को सफल बनाया.
महोत्सव मे मुख्य अतिथि के रूप मे संस्थान के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह और निदेशक अनुपा सिंह ने उपस्थित होकर रंग मंच की शोभा बढ़ाय.
इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए प्राचार्या पिंकी सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर दीपिका भारती, भबतारण भकत, डॉली सिंह, मिली कुमारी, मधुसूदन महतो और सभी छात्र छात्राओं ने सहयोग दिया.