- वीआर मीडिया एंड प्रोडक्शन और कैंपस बूम की ओर से आयोजित की गई थी प्रतियोगिता
- जिला भोजपुरी साहित्य परिषद भवन, गोलमुरी में आयोजित होगा समारोह
Central Desk, Campus Boom.
वीआर मीडिया एंड प्रोडक्शन और कैंपस बूम की ओर से पिछले दिनों आयोजित कैंपस बूम समर इवेंट सीजन-2 के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए 10 अगस्त को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह गोलमुरी स्थित जिला भोजपुरी साहित्य परिषद भवन (एबीएम कॉलेज के सामने) में 10 अगस्त, शाम 3 से 5 बजे रखा गया है. प्रतियोगिता के सभी विजयी प्रतिभागी इसमें शामिल होकर अपना पुरस्कार ग्रहण करेंगे.
दिए जाएंगे 35 पुरस्कार
कहानी, कविता लेखन और चित्रकारी के लिए विभिन्न वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. वर्ग व श्रेणी अनुसार विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की गई है. इस बार 35 विजयी प्रतिभागी चुने गए हैं. समारोह में कुल 35 पुरस्कार दिए जाएंगे.
मोस्ट एक्टिव और फर्स्ट पार्टिसिपेंट को भी पुरस्कार
किसी भी प्रतियोगिता में यह पहली बार ऐसा हो रहा है कि मोस्ट एक्टिव और फर्स्ट पार्टिसिपेंट को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जा रहा है. ऐसा इसलिए ताकि बच्चों में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की ललक बनी रही. प्रतियोगिता के सभी श्रेणी में हिस्सा लेने के लिए मोस्ट एक्टिव पुरस्कार और प्रतियोगिता की घोषणा होते ही पहली इंट्री भेजने के लिए पुरस्कार दिए जाएंगे.
सभी प्रतिभागियों को मिलेगा प्रमाणपत्र
प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागी प्रमाणपत्र (शॉफ्ट कॉपी) वाट्सएप नंबर अथवा इमेल के माध्यम से प्रेषित कर दिया जाएगा.
बच्चों में रचनात्मक गुणों का हो विकास, यही है उद्देश्य
कैंपस बूम झारखंड बिहार का पहला और एक मात्र एजुकेशनल न्यूज पोर्टल है. शिक्षा जगत की हर जरूरी खबर प्रमुखता से प्रसारित करने की पूरी कोशिश रहती है. इस पोर्टल का उद्देश्य विद्यार्थियों को सूचना देने के साथ उनको उनकी कला प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करना भी उद्देश्य है. इसी मकसद से इस पोर्टल में चिल्ड्रेन कॉलम और राइटर कॉलम रखा गया है. बच्चों से संबंधित लेख या बच्चों द्वारा प्राप्त लेख को चिल्ड्रेन और राइटर कॉलम में प्रसारित किया जाता है. यह पोर्टल अपने शुरूआत समय से ही बच्चों के रचनात्मक गुणों के विकास और उसे मंच देने के प्रयास में है. इसलिए प्रत्येक वर्ष गर्मियों की छूट्टी के दौरान समर इवेंट प्रतियोगिता का आयोजन वीआर मीडिया एंड प्रोडक्शन के साथ मिल कर किया जाता है. हर साल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों की संख्या बढ़ रही है. प्रतियोगिता आयोजित करने की सार्थकता साबित हो रही है.