जमशेदपुर.
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के हिंदी विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ अमर सिंह की अध्यक्षता में प्रेमचंद जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम का केंद्रीय विषय आज के दौर में प्रेमचंद की प्रासंगिकता थी. बतौर मुख्यवक्ता अंग्रेज़ी विभाग के अध्यक्ष डॉ संजय यादव ने विद्यार्थियों को प्रेमचंद के साहित्य के उद्देश्य को समझते हुए कहा कि भारतीय अंग्रेज़ी साहित्य में प्रेमचंद की भांति ग्रामीण जीवन की व्याख्या करने वाले लेखक की कमी है.
हिंदी विभाग की डॉ प्रियंका ने प्रेमचंद की सामाजिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला. डॉ रुचिका ने विद्यार्थियों को संबोधित करने हुए प्रेमचंद के मूल्यों पर बात की. कार्यक्रम का संचालन संजय सोलोमन ने की.
विद्यार्थियों में बबिता और आर्यबंत ने प्रेमचंद के बारे अपना विचार प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में हिंदी, अंग्रेजी समेत अन्य विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थें.