- एलबीएसएम कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर फ्यूचर जेनरेशन विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
जमशेदपुर.
एलबीएसएम कॉलेज में बीबीए, बीसीए और आईक्यूएसी के अंतर्गत एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर फ्यूचर जेनरेशन” विषय आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने की. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में “डॉ संजय कुमार सिन्हा”, विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर, कम्प्यूटर साइंस एप्लिकेशन, विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय, जयपुर से उपस्थित हुए.
संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य महोदय ने दीप प्रज्वलित कर किया. अपने स्वागत एवं अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व को बताते हुए सभी विद्यार्थियों के लिए रोजगार के लिए जरूरी बताया.
मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि समाज के हर क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मांग की अधिकता है जिसमें सभी संकाय के विद्यार्थियों को रोजगार में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से भागीदारी सुनिश्चित है.
इस अवसर पर डॉ मौसमी पाल, डॉ डीके मित्रा, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव, डॉ विनय गुप्ता, डॉ विजय प्रकाश उपस्थित रहे. प्रो प्रियंका सिंह ने विषय प्रवेश कराते हुए मंच का संचालन किया. बीबीए की शिक्षिका पूजा गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर सैकड़ों विद्यार्थियों ने संगोष्ठी में भाग लिया.