- स्कूल परिसर में लगाए गए पौधे
जमशेदपुर.
बारीडीह स्थित डेफोडिल्स उच्च विद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टी शशि कुमार व टी शोभा थी. शशि दम्पति ने विद्यालय को वृक्ष दान स्वरूप दिए और अपने हाथों से बच्चों के साथ मिलकर लगाया. वहीं मौकेपर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं और बच्चों ने भी पौधे लगाए.
शशि कुमार ने जीवन में वृक्ष का क्या महत्व है इस पर प्रकाश डालते हुए कहा की वृक्ष की जो पत्तियां हैं वह कार्बन डाइऑक्साइड को अपने अंदर ग्रहण करती हैं और पीपल एक ऐसा पेड़ है जो चौबसी घंटे सिर्फ ऑक्सीजन देता है. कार्बन डाइऑक्साइड को अपने अंदर समाहित कर लेता हैं. सुरक्षित जीवन व बेहतर भविष्य के लिए पौधे लगाने और उसे सुरक्षित रखे.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए वृक्ष और मानव जीवन के अन्योन्याश्रय संबंध पर प्रकाश डाला और कहा कि यदि आज वृक्ष है तो हम कल सुरक्षित है. अन्यथा वृक्ष नहीं होने से मानव जीवन ही नहीं यह पृथ्वी समाप्त हो जाएगी. कार्यक्रम का संचालन श्वेता एवं धन्यवाद ज्ञापन बेबी चौधरी ने दिया. मौक के बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति शपथ भी दिलाई गई.