जमशेदपुर.
जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज के बहुउदेशीय भवन में इंटर के तीनों संकाय के छात्र छात्राओं का परिचयन सत्र का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमर सिंह समेंत अन्य अतिथियों के द्वारा द्धीप प्रज्जवलित करके किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वह हर हाल में महाविद्यालय के साथ ही अपने जीवन में अनुशासन का पालन करे. उसके बाद ही अपने जीवन में सफल हो पाएंगे.
प्राचार्य ने कहा कि किसी भी छात्र छात्राओं के जीवन में इंटर का काफी महत्व होता है यही से तय होता है कि वह अपने जीवन में क्या करने वाला है. अत: इस समय अपने मन को केंद्रित करके पठन पाठन का कार्य करे. कार्यक्रम में स्वागत इंटर इंचार्ज सह परीक्षा नियंत्रक डॉ भूषण कुमार सिंह ने किया. उनके द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि ड्रेस कोड का पालन सभी छात्र छात्राओं को हर हाल में करना होगा.
इसके साथ ही महाविद्यालय शिक्षकों से छात्रों को परिचय कराया गया. इस अवसर पर मंच पर मुख्य रूप से डॉ एस एन ठाकुर, सीनेट सदस्य ब्रजेश कुमार, डॉ अशोक कुमार रवानी, डॉ अनिल कुमार झा मुख्य रूप से उपस्थित थे. वही कार्यक्रम में इंटर शिक्षक राजीव दुबे, डॉ मीतू आहूजा, गणेश चंद्र महतो, प्रशांत कुमार, मदसरा बानों, अनामिका,पूजा सिंह, प्रहलाद सिंह, इशरत रसूल, अरूण कुमार महतो, मोहम्म्द हनीफ, सुभाष चंद्र महतो अन्य उपस्थित थे.