जमशेदपुर.
लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज में 37 झारखंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय आहूजा, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर जीके मिश्रा व सूबेदार मेजर केसर राणा ने एलबीएसएम कॉलेज का दौरा किया. सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर व परेड निरीक्षण किया गया जिसमें कमांडिंग ऑफिसर एनसीसी के कैडेट से मिले.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने सभी कैडेट को अनुशासन व एकता का पालन करने को कहा व कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय आहूजा ने सभी कैडेट को निस्वार्थ भाव से देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद उत्कृष्ट कैडेट्स को रैंक देकर सम्मानित किया गया. कैडेट्स के द्वारा प्रकृति से संबंधित सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई.
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ. इसके बाद पौधा-रोपण किया गया. कॉलेज के दौरे के दौरान एनसीसी के द्वारा कॉलेज में किए जाने वाले अनेक कार्यक्रमों व गतिविधियों पर चर्चा की गई. आने वाले समय में कॉलेज में एनसीसी कैंप लगाने व एनसीसी की परीक्षा का केंद्र बनाने की योजना का प्रस्ताव भी रखा गया.
कार्यक्रम का संचालन एनसीसी सार्जेंट निकिता भगत व सीपीएल पल्लवी बाला ने किया व धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी ऑफिसर रितु ने किया. इस मौके पर डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ दीपांजय श्रीवास्तव, डॉ संचिता भुई सेन व एनसीसी कैडेट उपस्थित थे.