- एलबीएसएम कॉलेज के कॉमर्स संकाय की मेजबानी में आयोजित हुई प्रतियोगिता
- क्वीज क्विक रिस्पॉन्स को बतलाता है: डॉ राजेंद्र भारती
- असफलता तो क्षणिक है, हमारी यही असफलताएं ही सफ़लता के द्वार खोलती है: डॉ झा
जमशेदपुर.
करनडीह स्थित एनबीएसएम कॉलेज की मेजबानी में आयोजित इंटर कॉलेज बिजनेस क्वीज कॉम्पीटिशन में एबीएम कॉलेज (ग्रुप-के- ध्रुव ) विजेता जबकि जेकेएस कॉलेज (ग्रुप- ई- नागार्जुन) उपविजेता हुए.इस प्रतियोगिता में कोल्हान विवि की विभिन्न कॉलेजों की टीम शामिल हुई. कॉलेज टीम को एक विशेष नाम दिया गया था. जिसमें एलबीएसएम कॉलेज को विक्रमादित्य, जेकेएस कॉलेज को नागार्जुन, जीसी जैन कॉलेज चाईबासा को कौटिल्या, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज को बिरसा, केएस कॉलेज सरायकेला को आर्यभट्ट, करीम सिटी कॉलेज को बुद्ध, ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन को अर्जुन, एबीएम कॉलेज जमशेदपुर को ध्रुव, रंभा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन गीतीलता को एकलव्य, एसबीकॉलेज चांडिल को प्रह्लाद, एक्सआईटीई गम्हरिया को अशोक और जीआईआईटी प्रोफेशनल कॉलेज बिस्टुपुर जमशेदपुर को विद्यासागर नाम दिया गया था.
एलबीएसएम कॉलेज के मल्टी पर्पज एग्जामिनेशन हॉल में कॉमर्स संकाय और आईक्यूएसी के तत्वाधान में इंटर कॉलेज बिजनेस क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके संयोजक डॉ विजय प्रकाश (कामर्स विभागाध्यक्ष) और डॉ मौसमी पॉल (आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर) थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ एके झा ने मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेंद्र भारती और विशिष्ट अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के वित्त पदाधिकारी डॉ बीके सिंह, सह अतिथि डॉ वीके मिश्रा, डीन (कॉमर्स व साइंस) को अंगवस्त्र, मोमेंटो और पौधा देकर सम्मानित किया.
मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेंद्र भारती ने कहा कि क्वीज, किसी विधार्थी या व्यक्ति के क्विक रिस्पॉन्स को बतलाता है. साथ ही इसके माध्यम से विद्यार्थियों में तार्किक, बौद्धिक और निर्णयन क्षमता विकसित करता है. उन्होंने छात्रों से इस तरह की प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया.
विशिष्ट अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉमर्स और साइंस के डीन डॉ वीके मिश्रा ने कहा कि पूरे कोल्हान विश्वविद्यालय में एलबीएसएम कॉलेज, छात्रों की प्रतिभा को विकसित करने के लिए निरंतर गतिविधियां होती रहती हैं. यह उल्लेखनीय और रेखांकित करने योग्य है. उन्होंने कहा कि छात्रों में नेतृत्व विकसित करने के लिए इस तरह की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता निरंतर होनी चाहिए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने कहा कि वर्तमान समय इंफॉर्मेशन और कंपटीशन का है. सभी क्षेत्र में कंपटीशन है. इसलिए शुरू से ही बच्चे प्रतियोगी रहेंगे तो उन्हें भविष्य में किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने में परेशानी नही होगी. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इंटर कॉलेज बिजनेस क्वीज कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया. साथ ही उन्होंने विद्यार्थीयों से कहा कि असफलता तो क्षणिक है, हमारी यही असफलताएं ही सफलता के द्वार खोलती है. क्वीज बच्चों के व्यक्तित्व विकास, तार्किक क्षमता के साथ ही नेतृत्व करने की क्षमता भी विकसित करती है.
मंच का संचालन डॉ मौसूमी पॉल ने जबकि क्वीज से संबंधित नियमों को डॉ डीके मित्रा ने विद्यार्थियों से साझा किया. उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत कुल 4 राउंड होंगे जिसमें पहला राउंड क्वेश्चनार राउंड, दूसरा बजर राउंड , तीसरा ऑडियो विजुअल राउंड और अंतिम राउंड रैपिड फायर राउंड होगा जिसमें केवल दो फाइनलिस्ट टीम सम्मिलित होंगे.
क्वीज मास्टर कोल्हान विश्वविद्यालय के सीवीसी डॉ संजीव आनंद और अमित कुमार थे वहीं क्वीज के ज्यूरी मेंबर एनआईटी जमशेदपुर के डॉ मनीष कुमार झा और जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के डॉ कृष्ण कुमार, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ रानी ने किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो विनोद कुमार, डॉ विनय गुप्ता, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव, प्रो पुरषोत्तम प्रसाद, डॉ जया कच्छप, प्रो ऋतु, प्रो अरविंद पंडित, डॉ सुष्मिता धारा, प्रो मोहन साहू, प्रो प्रमिला किस्कू, डॉ नूपुर, डॉ प्रशांत, प्रो रोहित पूर्वे, डॉ रणिजय कुमार, डॉ संजय कुमार सिन्हा, प्रो शीतल कुमारी, प्रो मृत्युंजय साव, प्रीति कुमारी, प्रो अमित चतुर्वेदी, दुर्गेश्वर दास, प्रो लुसी रानी मिश्रा, प्रो प्रीति गुप्ता, प्रो चंदन जायसवाल, प्रो पूजा गुप्ता, प्रो शिवनाथ शर्मा उपस्थित रहे.