जमशेदपुर.
राजद्रें विद्यालय, घुटिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर स्कूल की प्राचार्या खुशबू ठाकुर, बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की प्रधानाचार्य डॉ प्रत्यंचा प्रसाद, उपस्थित रही. मुख्य अतिथि के तौर पर योग के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्का जीत चुकी योग शिक्षिका अनुष्का कर्मकार ने सभी को योग क्रिया और उसके लाभ की जानकारी के बारे में बताया.
योग शिक्षिका ने मौके पर योग के कई आसन क्रिया कराते हुए उसके उचित नियमित करने के तौर तरीके और उसके शारीरिक, मानसिक लाभ की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नियमित योग करने से हम निरोग रह सकते और गंभीर से गंभीर बीमारी को अपने से दूर रख सकते हैं. मौके पर स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं, स्टाॅफ मौजूद रहे.