जमशेदपुर.
जगन्नाथपुर गम्हरिया के नव ज्योति विद्या मंदिर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर उच्चतर सेक्शन तक के सभी वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया. विद्यार्थी योग करके बहुत खुश हुए और उन्हें योग के महत्वपूर्ण तथ्यों को जानने का मौका भी मिला.
विद्यालय के सचिव डॉ संजीव श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को योग के इतिहास के बारे में बताया. बताया कि यह हमारे देश भारत का गौरव है. प्राचार्या अनामिका श्रीवास्तव ने भी विद्यार्थियों को योग के लाभों के बारे में बताया और बताया कि हमें इसका प्रतिदिन अभ्यास क्यों करना चाहिए.
इससे प्रेरित होकर विद्यार्थियों ने प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया, जिससे वे स्वयं स्वस्थ रहेंगे तथा सभी तक योग के प्रति जागरूकता फैलाकर समाज को भी स्वस्थ बना सकेंगे. स्कूल के सभी शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और इसे सफल बनाया.