जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में विश्व योग दिवस के अवसर पर एक योग शिविर का अयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन शहर के आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षित योग गुरु केशव पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया. उनकी अगुआई में बच्चों को योगाभ्यास कराया गया.
शिविर में विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने इस योग शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अभ्यास के दौरान सभी बच्चे ऊर्जावान और उत्साहित दिखे. योग गुरु केशव पटेल ने बच्चों को योग के अंतर्गत किए जाने वाले विभिन्न आसनों की शिक्षा दी तथा इनके अभ्यास से होने वाले लाभों के बारे में बताया.
प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि आज की व्यस्त दिनचर्या में स्वस्थ रहने के लिए सभी को प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए. आज विश्व योग दिवस के अवसर पर विवेक विद्यालय में योग शिविर के अयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है, जिससे की एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके. उन्होंने सभी को योग से जुड़े रहने और दूसरों को भी योग के प्रति जागरूक करने की सलाह दी. सभी को विश्व योग दिवस की बधाई देते हुए सभी के अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामना की.