जमशेदपुर.
जिला पार्षद डॉ कविता परमार ने स्वतंत्रता सेनानी, जननायक, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 124वीं शहादत दिवस पर बिरसानगर संडे मार्केट स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की.
भगवान बिरसा मुंडा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख योद्धा थे जिन्होंने अपने जीवन को आदिवासी समुदाय की समाजिक और आर्थिक सुधार के लिए समर्पित किया. उनके 125वीं शहादत दिवस के अवसर पर हम सभी उन्हें उनके वीरता, समर्पण और समाज सेवा के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते है.
डॉ कविता परमार ने कहा, “भगवान बिरसा मुंडा का विचार और उनका समर्पण हमें एक महान उत्साह और प्रेरणा प्रदान करता है. हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प करते हैं.” उन्होंने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प भी दोहराया.
इस अवसर पर कविता परमार के साथ सोना भट्टाचार्य, रंजय राय, चितरंजन, रौशन कुमार, दीपक, अजित सिंह, अमरेंद्र और अन्य ने भी धरती आबा को श्रद्धांजलि अर्पित की.