- पीपीटी द्वारा एनसीएफ 2005 और एनसीएफटीई 2009 के प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से दी गई जानकारी
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में इग्नू के बी एड प्रथम वर्ष 2023 के शिक्षार्थियों की 12 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला का आयोजन समन्वयक डॉ त्रिपुरा झा के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है.
कार्यशाला के प्रथम दिन के पहले सत्र में डॉ त्रिपुरा झा व शिक्षार्थियों ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला के सफल आयोजन की नींव रखी. डॉ त्रिपुरा झा ने सभी शिक्षार्थियों का स्वागत किया और परिचय सत्र के दौरान सभी शिक्षार्थियों ने अपना अपना परिचय दिया. कार्यक्रम केंद्र प्रभारी और कार्यशाला समन्वयक डॉ त्रिपुरा झा ने प्रार्थना सभा के संग विषय प्रवेश में कार्यशाला के दौरान होने वाली गतिविधियों का विवरण और विविध क्रियाकलापों, विद्यालय प्रशिक्षण (इंटर्नशिप) गतिविधियों के प्रतिवेदन हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की.
कोल्हन विश्वविद्यालय के एमएड की विभागाध्यक्ष डॉ सुचित्रा बेहरा ने तृतीय सत्र में शिक्षक शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन पर अपने व्याख्यान में पीपीटी द्वारा एनसीएफ 2005 और एनसीएफटीई 2009 के प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी. माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता पूर्ण सुधार के लिए की गई पहल पर चर्चा की गई.
कार्यशाला को सफल बनाने में जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की इग्नू केंद्र की समन्वयक डॉ त्रिपुरा झा, नेहा मिंज, शिक्षा संकाय की शिक्षिका डॉ पल्लवी झा, गीता महतो, सभ्यता रानी, प्रभाकर राव एवं शिक्षा संकाय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी. अंतिम सत्र के पश्चात राष्ट्रीय गान से सत्रावसान हुआ.
विभिन्न राज्यों में राजस्थान से गौरव कुमार, पश्चिम बंगाल से सौरव आचार्य, उड़ीसा से सुनील कुमार मिश्रा, केरल से शेल्विन जोश, बिहार से अमित कुमार समेत कुल 60 शिक्षार्थियों ने कार्यशाला में भाग लिया. इन शिक्षार्थियों में से कई केंद्रीय विद्यालय और राजकीय विद्यालयों में सेवारत है.