करीम सिटी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय इंडोर गेम्स टूर्नामेंट 2023 का समापन
जमशेदपुर.
करीम सिटी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय इंडोर गेम्स टूर्नामेंट 2023 का समापन समारोह कॉलेज ऑडिटोरियम में आज धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टेल्को हॉस्पिटल, जमशेदपुर के भूतपूर्व डायरेक्टर एवं करीम सिटी कॉलेज गवर्निंग बॉडी के उपाध्यक्ष डॉ एमएल अली शामिल हुए. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने पुष्पगुच्छ व शाॅल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया. सभा में मौजूद प्राध्यापक, प्राध्यापिकाओं और बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया. उन्होंने इस टूर्नामेंट के समन्वयक डॉ शाहिद हाश्मी और उनकी पूरी टीम को टूर्नामेंट की कामयाबी की बधाई दी.
मुख्य अतिथि डॉ एमएल अली ने सभा को संबोधित करते हुए कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा की इस संस्था के गवर्निंग बॉडी के उपाध्यक्ष होने के नाते मुझे गर्व है कि इतनी बड़ी संख्या में हमारे छात्र और छात्राओं ने आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लिया. हमें इस बात की भी खुशी है के यहां के शिक्षकों ने स्वयं इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर न सिर्फ एक सुंदर माहौल बनाया बल्कि इस आयोजन को यादगार बना दिया.
इस आयोजन के तहत बैडमिंटन, चेस, कैरम तथा टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं हुई. आज दिन भर इन चारों खेलो में सेमीफाइनल और फाइनल खेले गए समारोह में मुख्य अतिथि और प्राचार्य के हाथों विजेताओं को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया. चेस (पुरुष) में कुशाल शाहा को प्रथम व अभिषेक कुमार को द्वितीय स्थान मिला. चेस (महिला) में अलीशा दत्ता को प्रथम और लक्ष्मी कुमारी को द्वितीय पुरस्कार मिला. कैरम (पुरुष) में मोहम्मद इरशाद और आसिफ हुसैन को प्रथम और सचिन पासवान व तबरेज अली को द्वितीय स्थान मिला. कैरम (महिला) में समायल फातमा व माहिन निशा को प्रथम और गजाला परवीन एवं गुलफशा खान को द्वितीय स्थान मिला. टेबल टेनिस (पुरुष) में शादाब हुसैन को प्रथम एवं फैज मोहम्मद को द्वितीय. टेबल टेनिस (महिला) में मोनालिजा को प्रथम एवं आसमा को द्वितीय. बैडमिंटन (पुरुष) में अनिकेत आनंद व शुभम कुमार को प्रथम और विद्याधर महतो व विवेक गोप को द्वितीय स्थान के लिए विजेता बने. बैडमिंटन (महिला) में फातमा परवीन व तरुप कौसर को प्रथम और वाटिका साह व निकिता रुपाली को द्वितीय पुरस्कार दिए गए.
शिक्षकों ने भी खेल में लिया हिस्सा
आज की प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के शिक्षकों के बीच भी मुकाबले हुए. शिक्षकों के बैडमिंटन (पुरुष) में साजिद परवेज व शाहजेब परवेज को प्रथम और डॉ शाहनवाज व डॉ अमान मोहम्मद खान को द्वितीय स्थान मिला. कैरम (पुरुष) में डॉ अनवर शहाब व डॉ फखरुद्दीन अहमद को प्रथम और डॉ उधम सिंह व डॉ शहबाज अंसारी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया. कैरम (महिला) में डॉ कौसर तस्नीम व डॉ संध्या सिन्हा को प्रथम और प्रो अरीबा फातमा व प्रो सानिया तहरीम को द्वितीय. टेनिस (पुरुष) में डॉ फखरुद्दीन अहमद को प्रथम एवं सैयद जाहिद परवेज को द्वितीय स्थान मिला. चेस (महिला) में प्रोफेसर यास्मीन बानो को प्रथम व प्रो सानिया तहरीम को द्वितीय पुरस्कार दिया गया.
सभा का संचालन गणित स्नातकोत्तर की छात्रा सुमैया होदा और सुमिता सिन्हा ने किया और विज्ञान की प्राध्यापिका प्रो सानिया तहरीम ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभा की समाप्ति की.