- छुट्टी का सदुपयोग और रचनात्मक गुणों का बच्चों में विकास हो, कैंप का उद्देश्य : डॉ संजीव
गम्हरिया.
राधेश्याम ट्रस्ट द्वारा संचालित नव ज्योति विद्या मंदिर में विद्यार्थियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप का समापन हो गया. विद्यार्थियों ने इस समर कैंप का भरपूर आनंद उठाया और नए कौशल सीखे.
स्कूल सचिव डॉ संजीव श्रीवास्तव और प्रिंसिपल अनामिका श्रीवास्तव ने शिविर की देखरेख की और छात्रों को गणित के गुर, नुक्कड़ नाटक, शिल्प, आउटडोर खेल, योग और ध्यान जैसी नई चीजें सिखाईं.
शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को यह सिखाना था कि वे अपनी छुट्टी का सदुपयोग कैसे करें और नई नई रचनात्मक चीजे सीखें. शिविर में विद्यालय के शिक्षक नीरज झा, रुचि कुमारी, पिंकी कुमारी एवं अनीषा श्रीवास्तव ने योगदान दिया.