- शैक्षणिक और रचनात्मकता से भरपूर रहेगा कैंप, बच्चों के बौद्धिक व सर्वांगीण विकास का अवसर : प्राचार्य
जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में 4 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ प्राचार्य अवधेश सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया. विद्यालय के प्री प्राइमरी तथा प्राइमरी विभाग द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय समर कैंप में बच्चों के लिए चित्रांकन एवं रचनात्मक कार्यशाला, नृत्य, संगीत, योग, विज्ञान संबधी रोचक तथ्य एवं प्रयोग, विश्लेषणात्मक गणित प्रतियोगिता, हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा विशेष वाद विवाद प्रतियोगित तथा विभिन्न खेलों आदि का अयोजन किया जाएगा.
समर कैंप के प्रथम दिन समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चे ऊर्जावान तथा उत्साहित नज़र आए. प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि समर कैंप बच्चों के बौद्धिक एवं सर्वांगीण विकास तथा रचनात्मक कार्य क्षमता को बढ़ावा देने की दिशा में उत्कृष्ट कदम है.
विवेक विद्यालय द्वारा समर कैंप का अयोजन गर्मी की छुट्टियों में पढ़ाई की विषय वस्तु से हट कर अलग अलग तरीकों से ज्ञान अर्जन करने तथा समय का सद्पयोग कर बच्चों में कुछ नए गुर सिखाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है. उन्होंने बच्चों को सभी क्रियाकलापों एवं कार्यशालाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा सभी को सावधानी एवं सुरक्षित तरीके से समर कैंप में भाग लेने की सलाह दी.