- टॉप थ्री में छात्राओं का दबदबा
जमशेदपुर.
मानगो के ओल्ड पुरूलिया रोड स्थित विवेकानंद स्कूल के विद्यार्थियों ने आईसीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. बोर्ड परीक्षा में शामिल स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. तलत फरहीन 93.4 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर बनी है. वहीं टॉप थ्री में छात्राओं ने ही बाजी मारी है. स्कूल की प्रिसिंपल डॉ निधि श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
टॉप थ्री
तलत फरहीन – 93.4%
तहरीम अंसारी – 90.4%
यासरा एमन – 88%