- लिटिल फ्लावर स्कूल, टेल्को में आयोजित की गई थी प्रतियोगिता
जमशेदपुर.
लिटिल फ्लावर स्कूल, टेल्को की मेजबानी में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए आयोजित एएसआईएससी जोनल क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता में जेएच तारापोर स्कूल की के विद्या को प्रथम स्थान मिला. के विद्या को सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान मिला है, वहीं जूनियर वर्ग में सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट से वीरा पाठक एवं सब जूनियर वर्ग में डीबीएमएस से अवनीत कौर डोगरा को प्रथम स्थान मिला है.
तीन वर्ग में हुई प्रतियोगिता
सब जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र, जूनियर वर्ग में 9 और 10 के छात्र और सीनियर वर्ग में कक्षा 11 और 12 के छात्र शामिल थे. इस कार्यक्रम में पूरे शहर के लगभग 26 आईसीएसई स्कूलों के 70 से अधिक प्रतिभागियों ने उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज की. रचनात्मक लेखन सामग्री का मूल्यांकन डॉ पियाली गुप्ता, स्मिता चौधरी और सुजाता मुखर्जी द्वारा किया गया. आयोजन के विजेता क्षेत्रीय स्तर पर अपने संबंधित स्कूलों का प्रतिनिधित्व करेंगे.
- सीनियर वर्ग में तारापोर स्कूल की के विद्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
- जूनियर वर्ग में सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट से वीरा पाठक एवं
- सब जूनियर वर्ग में डीबीएमएस से अवनीत कौर डोगरा.