जमशेदपुर.
झारखंड जैक बोर्ड की ओर से जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के इंटर संभाग में तीनों संकाय (आई एससी, आई कॉम, आई ए) में एक मई से दाखिला आरंभ हो रहा है. इसको लेकर कॉलेज की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है. साथ ही दाखिला के लिए कट ऑफ मार्क्स भी निर्धारित किया गया है. सीधे नामांकन (ऑनलाइन) के लिए 1 मई से 12 मई तिथि निर्धारित की गई है. 12 मई के शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है.
सीधा नामांकन (Direct Admission) के लिए कट ऑफ मार्क्स
I.Sc. – I.Com. – Ι.Α.
70% – 75% – 75%
सीधा नामांकन (Direct Admission) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि Opening Date-01.05.2024 Closing Date-12.05.2024 (5:00 pm)
सीधा नामांकन (Direct Admission) के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र सत्यापन के बाद ऑनलाईन नामांकन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि एवं समय 13.05.2024 (2:00 pm)
सीधा नामांकन (Direct Admission) की प्रक्रिया :
झारखंड अधिविद्य परिषद्, राँची द्वारा विषयवार आवंटित कुल सीटों के 40 प्रतिशत सीट पर ही सीधा नामांकन लिया जाएगा. शेष 60 प्रतिशत सीटों पर झारखण्ड सरकार के आरक्षण नियमावली के तहत मेधा सूची (Merit List) के आधार पर नामांकन होगा.
- सीधा नामांकन के लिए योग्य विद्यार्थी सबसे पहले जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के इंटरमीडिएट वेबसाईट www.interjcc.in के माध्यम से अपना User ID and Password बनाकर ऑनलाइन आवेदन करेंगें.
- ऑनलाईन आवेदन के लिए विद्यार्थी Recent Passport Size Photo, Signature, Attested Copy of Matriculation/10th Admit Card and Marksheet, Caste Certificate (for ST/SC/OBC/EWS Students) etc. की स्कैन कॉपी अपलोड करेंगे एवं Online Payment Gateway (Debit Card/Credit Card/Net Banking/UPI etc.) के द्वारा रु 300/- आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे.
- उसके बाद ऑनलाईन आवेदन की प्रिन्टेड कॉपी एवं सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की Original and Photocopy (2 set) के साथ दिनांक 01.05.2024 से 13.05.2024 तक महाविद्यालय आकर नामांकन समिति सदस्यों से सत्यापन (Verification) कराएंगे. सत्यापन के समय Original School Leaving Certificate जमा करना अनिवार्य होगा. ऑनलाईन निकाला गया अंकपत्र विद्यालय प्रधान द्वारा अभिप्रमाणित (Attested by the School Head Master) होना आवश्यक है.
- सीधा नामांकन के लिए आवेदन करने वाले वैसे विद्यार्थी जो अपने प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराएंगे, केवल उनके आवेदन को महाविद्यालय की ओर से Admission Fee Payment के लिए Online Approved कर दिया जायएगा। तत्पश्चात् वे पुनः www.interjcc.in में अपने User ID and Password से लॉगइन कर only Online Payment Gateway (Debit Card/Credit Card/Net Banking/UPI etc.) के द्वारा नामांकन शुल्क का भुगतान करेंगे. सीधा नामांकन के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी दिनांक 13.05.2024 को अपराह्न 2:00 बजे तक नामांकन शुल्क अनिवार्य रूप से ऑनलाइन जमा कर देंगे. निर्धारित तिथि और समय के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा और फिर ऐसे आवेदनों पर विचार करना संभव नहीं हो पाएगा. Merit List के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया – वैसे विद्यार्थी जिनका Matriculation/10th स्तर पर I.A./I.Com. में नामांकन के लिए 75% एवं I.Sc. में नामांकन के लिए 70% से कम अंक है वे भी दिनांक 01.05.2024 से 12.05.2024 तक कॉलेज के इंटरमीडिएट वेबसाईट www.interjcc.in के माध्यम से अपना User ID and Password बनाकर ऑनलाइन आवेदन करेंगे.
- इन विद्यार्थियों का नामांकन आरक्षण नियमावली के तहत मेधा सूची (Merit List) के आधार पर लिया जाएगा.
- सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाणपत्र (ST/SC/OBC/EWS Certificate जो झारखण्ड राज्य से निर्गत हो) ही आरक्षण के लिए मान्य होगा। प्रमाणपत्र के अभाव में उसे सामान्य श्रेणी में रखा जाएगा.
- प्रथम मेधा सूची वेबसाईट पर जारी करने की तिथि 16.05.2024
प्रथम मेधा सूची में चयनित विद्यार्थियों का प्रमाणपत्र सत्यापन एवं नामांकन लेने की तिथि 16.05.2024-23.05.2024 - प्रथम मेधा सूची में चयनित विद्यार्थीगण ऑनलाईन आवेदन की प्रिंटेड कॉपी एवं सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की Original and Photocopy (2 set) के साथ दिनांक 16.05.2024 – 23.05.2024 तक महाविद्यालय आकर नामांकन समिति सदस्यों से सत्यापन (Verification) कराएंगे। सत्यापन के समय Original School Leaving Certificate जमा करना अनिवार्य होगा.
- प्रथम मेधा सूची में चयनित विद्यार्थियों में से जो विद्यार्थी अपने प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराएंगे, केवल उनके आवेदन को महाविद्यालय की ओर से Admission Fee Payment के लिए Online Approved कर दिया जाएगा. तत्पश्चात् वे पुनः www.interjcc.in में अपने User ID and Password से Login कर Online Payment Gateway (Debit Card/Credit Card/Net Banking/UPI etc.) के द्वारा नामांकन शुल्क का भुगतान करेंगे.
- प्रथम मेधा सूची में चयनित विद्यार्थी दिनांक 23.05.2024 को संध्या 5:00 बजे तक नामांकन शुल्क अनिवार्य रूप से ऑनलाइन जमा कर देंगे. निर्धारित तिथि और समय के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा और फिर ऐसे आवेदनों पर विचार करना संभव नहीं हो पाएगा.