जमशेदपुर.
भोजपुरी आदर्श अखाड़ा समिति के द्वारा राधिकानगर माई स्थान मंदिर परिसर में बड़े ही धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई. सभी सदस्यो ने मिलकर मंदिर में श्रृंगार कर फूलो से माई स्थान मंदिर को सजाया गया. पुरोहित नवल किशोर के द्वारा पूजन महाआरती कर हनुमान चालीसा का पाठ और गीत भजन किया गया.
मौके पर पूरे क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गई. भगवान को खीर और लड्डू का भोग लगा कर पूरे क्षेत्र में वितरित किया गया. और सभी लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से शामिल थे प्रकाश सहाय, मुकेश श्रीवास्तव, प्रकाश सिन्हा, संजय मणि त्रिपाठी, अजय ठाकुर, अंकित सिंह, राज किशोर दुबे, अनुपम सिंह,रजत प्रसाद, दीपक तिवारी, अमित प्रसाद, निलंबर पाण्डेय, प्रदीप प्रसाद, अंकित अग्रवाल, अमित प्रसाद, अमित शाह सन्तोष सिंह, राहुल तिवारी और काफ़ी संख्या में बच्चे और बड़े बुजुर्ग शामिल थे.