- झारखंड जेएसी 10वीं बोर्ड रिजल्ट
जमशेदपुर.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम में प्लस 2 हाई स्कूल खांडमौडा, बहरागोड़ा के शत प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है. इस बार स्कूल के 146 बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. 146 में 128 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से सफल हुए हैं जबकि शेष 18 सभी विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से सफल हुए हैं. इस परिणाम से स्कूल के प्रिंसिपल कमल परिहारी ने खुशी जाहिर करते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
ये हैं स्कूल टॉपर
ऋतिक गिरी – 92.20
ज्योति बेरा – 92.0
स्नेहांजलि धरा 92.0
अदिति भुई – 90.0